International Yoga Day: 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक तरफ पीएम मोदी (PM Modi) ने न्यूयॉर्क से वीडियो संदेश शेयर (Video Message) कर कहा कि भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक है. वहीं दूसरी ओर देश में कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्रियों समेत तमाम नेताओं (Political Leaders) ने योग किया.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग किया. असम के सीएम हिमंता बिस्वा भी योग करते दिखे. वहीं, मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस तो पुणे में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान योग करते नजर आए. मध्य प्रदेश के जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने योग किया, उधर नोएडा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी योग किया.
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली में योग सत्र का नेतृत्व करते हुए कहा कि योग भारत का ‘सॉफ्ट पावर’ बन गया है. इस योग सत्र में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
मांडविया ने कहा, ‘‘योग भारत की प्राचीन परंपरा है लेकिन समय के साथ इसके अभ्यास में गिरावट आई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अत्यधिक प्रोत्साहन दिया है और आज दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां योगाभ्यास नहीं किया जाता है. यह भारत का ‘सॉफ्ट पावर’ बन गया है.'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर देश की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं और वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित विशेष योग समारोह का नेतृत्व करनेवाले हैं.