International Yoga Day: अश्विणी वैष्णव ने बालासोर में किया योग, यहां हुआ था भीषण रेल हादसा

Updated : Jun 21, 2023 12:51
|
Editorji News Desk

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर (balasore)  में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. वह मंगलवार को ही बालासोर पहुंच गए थे और बुधवार सुबह स्थानीय लोगों के साथत योग किया.

साथ ही बालासोर हादसे में के वक्त घायलों की हर संभव मदद करने वाले लोगों से मुलाकात भी की. ज्ञात हो कि ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना ने पूरे देश को हिला दिया था.

बहनागा बाजार स्टेशन पर 2 जून को तीन ट्रेनें भिड़ी थीं. इस हादसे में अब तक 292 लोगों की जान जा चुकी है. हादसे की जांच सीबीआई कर रही है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत समेत 192 देशों में मनाया जा रहा है. देश और दुनिया के लोग योग कर रहे हैं. केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों ने भी पूर्व निर्धारित जगहों पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में योग किया.

बीते 2 जून को यहां के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास ही हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस(coromandal express) मालगाड़ी से टकरा गई थी. इसके थोड़ी देर बाद बगल के ट्रेक से गुजर रही यशवंतपुर एक्सप्रेस भी पलट गई थी.

इस दर्दनाक हादसे में 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. वहीं 292 लोगों की अबतक मौत की पुष्टि हो चुकी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हर संभव सहायता की थी.

लोग दुर्घटना स्थल पर तो सहायता और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे ही थे.  साथ ही ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पतालों में भी लंबी कतारें लगाकर खड़े हो नजर आए थे.

ताकि किसी घायल यात्री की खून की कमी की वजह से जान नहीं जाए. 
हादसे की जांच सीबीआई से कराई जा रही है. ताकि यह पता चल सके कि यह दुर्घटना आखिर किस वजह से हुई थी. सीबीआई की टीम साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है.

दुर्घटना के बाद विपक्ष की ओर से रेव मंत्री अश्विणी वैष्णव (railway minister ashwani vaishnav) के इस्तीफे की मांग भी विपक्ष की ओर से की जाने लगी थी.

लेकिन रेल मंत्री ने न सिर्फ घटनास्थल का दौरा किया, बल्कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने तक वहां डटे रहे. लोगों की मदद करते नजर आए और देर रात तक रेल ट्रैक के किनारे जमीन पर बैठे नजर आए थे.

यह तस्वीर जब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुई थी, तब लोगों ने रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव की काफी तारीफ की थी. इस हादसे में सहायता करने जुटे लोगों से भी अश्विणी वैष्णव ने मुलाकात की.

Railway Accident

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?