Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर नूंह में टेंशन बढ़ गई है. 31 जुलाई को हुई हिंसा से पहले किए गए भड़काई पोस्ट के आरोप में कांग्रेस विधायक को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में टेंशन का माहौल हो गया है. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया है और इलाके में धारा 144 लगा दी है.
यहां भी क्लिक करें: Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस की कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने विधायक को कोर्ट में पेश करने से पहले जिलेभर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
बता दें कि 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा पर हुए हमले में नूंह से गुरुग्राम तक हिंसा की घटनाएं हुई थीं. हिंसा में 6 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबरें आई थीं. वहीं हिंसा भड़काने के आरोप में कुछ दिन पहले ही मानू मानेसर की भी गिरफ्तारी हुई है.