दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने 'भारत बायोटेक' (Bharat Biotech) के 'इंट्रानेजल कोविड' वैक्सीन (Intranasal Vaccine) को मंजूरी दे दी है. ये वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 'बूस्टर' डोज के तौर इस्तेमाल किया सकेगा.
ये भी देखें: BJP ने अपने फैसले से मारी पलटी, राजस्थान में जारी रहेगी 'जन आक्रोश यात्रा'
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा, ये वैक्सीन सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों लग सकेगी. सरकार ने इसे भारत के कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है. इससे पहले DCGI ने भारत बायोटेक की इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी.
ये भी देखें: 27 दिसंबर को देश के सभी अस्पतालों में एक साथ मॉक ड्रिल, तैयारियों की होगी जांच