IOCL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें टोटल 30 पदों पर ये भर्ती की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त 2024 है. आइये आवेदन से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, उम्र सीमा, पदों के ब्योरा आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास किया होना चाहिए.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में विशेष छूट भी दी जा सकती है.
इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. एग्जाम में प्राप्त स्कोर के आधार पर जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.