मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली-NCR के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल का IP एड्रेस रूस का मिला है. खबर के मुताबिक स्कूलों को मिले मेल का पैटर्न सेम था और पुलिस जांच एजेंसियों के साथ मिलकर जांच में जुटी थी. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने भी लोगों से न घबराने की अपील की थी.
दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल पर गृह मंत्रालय ने बयान दिया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, बम की खबर अफवाह लग रही है और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है...दिल्ली पुलिस- जांच एजेंसियां उचित कदम उठा रही हैं. गृह मंत्रालय ने प्रोटोकॉल के तहत एक्शन लिए जाने की भी बात कही है. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी कहा है कि जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.
Bomb Threat to Delhi Schools: दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली धमकी पर गृह मंत्रालय ने दिया बयान