मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के IP कॉलेज के फेस्ट (Fest) के दौरान कुछ छात्राओं ने युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्राओं ने कहा कि कुछ युवक दीवार फांदकर कॉलेज के अंदर घुसे और गर्ल्स स्टूडेंट्स (Girls Student) से छेड़छाड़ करते हुए नारेबाजी करने लगे. छात्राओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में DCW चीफ स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस इश्यू कर मामले पर सख्ती से निपटने की बात कही है. मंगलवार को हुए उपद्रव के विरोध में बुधवार को भी छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जमा होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन (Protest) कर रहीं कुछ स्टूडेंट्स (Students) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया.