एप्पल ने iPhone 15 लॉन्च कर दिया है, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में ये जानकारी दी है कि ''दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने अपना नया iPhone 15 लॉन्च किया है. इस लॉन्च के दौरान भारत दो मील के पत्थर हासिल कर रहा है. पहला, iPhone 15 की भारत में उपलब्धता उसी दिन होगी जिस दिन iPhone 15 न्यूयॉर्क और लंदन में मिलेगा. और दूसरी बात यह है कि 'इसरो द्वारा विकसित NavIC जीपीएस सैटेलाइट सिस्टम iPhone 15 में मौजूद होगा. ''