भारत में शुक्रवार से iPhone 15 की बिक्री शुरू हो गई. इस दौरान लोगों की iPhone 15 के लिए दीवानगी साफतौर पर दिखी. सुबह सुबह 4 बजे से ही लोग iPhone 15 को लेने के लिए एप्पल स्टोर के बाहर पहुंचे और लंबी कतारों में खड़े हो गए. साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में स्थित एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं.
एक यूजर ने कहा कि वो सुबह 4 बजे ही एप्पल स्टोर पहुंच गए थे और इस iPhone 15 को पाने के लिए वो बेहद बेताब हैं. मुंबई के बीकेसी में ऐप्पल स्टोर के बाहर भी ऐसा ही नजारा दिखा. मुंबई के बीकेसी में ऐप्पल स्टोर के बाहर एक ग्राहक ने कहा कि वो कल दोपहर 3 बजे से स्टोर के बाहर मौजूद हैं और भारत के पहले ऐप्पल स्टोर पर पहला iPhone पाने के लिए 17 घंटे तक कतार में इंतजार किया है.
एक अन्य यूजर ने कहा कि iPhone 15 प्रो लेने के लिए वो बहुत एक्साइटेड हैं. अहमदाबाद के एक यूजर ने बताया कि कुछ महीने पहले ही स्टोर के उद्घाटन के मौके पर उनकी दूसरी बार टिम कुक से मुलाकात हुई थी.
OnePlus Open: भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन