सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक यानी IPPB ने एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. जो भी उम्मीदवार आवेदन के लिए इच्छुक है वे 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आप IPPB की आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें ये भर्ती कुल 132 पदों के लिए है. इसके लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा.