असम सरकार में गृह सचिव के रूप में कार्यरत IPS officer शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्नी की कैंसर से मौत के कुछ ही मिनटों बाद IPS शिलादित्य चेतिया ने सुसाइड किया. खबर है कि उन्होंने अपनी सरकारी रिवॉल्वर से ही कथित तौर पर खुद को गोली मारी. बताया गया कि उनकी पत्नी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और बीते कई महीनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.
असम के डीजीपी ने जीपी सिंह ने भी शिलादित्य चेतिया की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि पूरा असम पुलिस परिवार गहरे शोक में है. बताया गया कि पत्नी की बीमारी की वजह से शिलादित्य चेतिया काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे और पिछले चार महीनों से वो छुट्टी पर थे. शिलादित्य चेतिया 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं. असम सरकार में सचिव बनने से पहले शिलादित्य चेतिया तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों में बतौर SP सेवा दे चुके थे.
Sikkim: सिक्किम में फंसे 1200 से अधिक टूरिस्ट्स, रेस्क्यू के लिए एक्शन मोड में आया प्रशासन...Video