सोशल मीडिया (Social Media) पर आजकल लोग खूब एक्टिव रहते हैं, वायरल (Viral) होने वाली चीजों पर अपना रिएक्शन (Reaction) भी देते हैं. लेकिन आज हम ओरैया पुलिस (Auraiya Police) के वायरल वीडियो (Viral Video) के बारे में बात कर रहे हैं. जी हां, ओरैया पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस ने आम नागरिक बनकर एक झूठी पटकथा लिखी. दरअसल, ओरैया की पुलिस अधीक्षक चारू निगम (Charu Nigam) ने स्थानीय पुलिस की तत्परता और एक्शन देखने के लिए एक झूठी लूट की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें : Layoffs at Twitter: बड़े स्तर पर होगी छंटनी, आज रात 9 बजे मस्क के मेल से जाएगी कईयों की नौकरी!
पहले एसपी चारू निगम (SP Charu Nigam) एक आम महिला बनीं और फिर उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों की झूठी लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 112 को फोन कर दी. उन्होंने अपनी शिकायत पुलिस को फोन कर लिखवाई. इसके बाद पुलिस आई और सारी कार्रवाई की. इसकी बकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. बाद में बताया कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक लगी.
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution: दिल्ली में लगा प्रदूषण का 'मिनी लॉकडाउन', जानिए क्या बंद, क्या खुला ?
यहां तक तो पटकथा ठीक थी. लेकिन फिर सामने आ गया बिहाइंड द सीन वीडियो (BTS Video) जिसमें सब कुछ साफ हो गया. इसे देख लोगों ने दावा किया कि ये सब स्क्रिप्टेड है. अब इस वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. लोग कह रहे हैं कि हमारे यहां तो इसे एक्टिंग कहते हैं.'तो किसी ने कह कि 50 रुपये काट ओवर एक्टिंग का.'