Iran Hijab Laws: ईरान में जो महिलाएं हिजाब नहीं पहन रही हैं, उन्हें ईरानी सरकार की तरफ से कड़ी सज़ा दी जा रही ही. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की सरकार (Iran Government) हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं (women not wearing hijab) के मनोचिकित्सकों (psychiatrists) से इलाज करवाने के लिए कहा जा रहा है, जबकि कई महिलाओं से मुर्दाघरों की सफाई कराई जा रही है. वहीं कुछ महिलाओं को तो हिजाब न पहनने पर जेल की सज़ा भी दी जा रही है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, महिलाएं जितना नियमों का उल्लंघन कर रही हैं, उतना ही सरकार उन पर सख्ती (punishment) कर रही है. ईरानी अभिनेत्री अफसाने बेयेगन (Iranian actress Afsane Beygan) को भी दो साल की निलंबित जेल की सजा सुनाई गई है, साथ ही हर हफ्ते मनोचिकित्सक के पास काउंसलिंग के लिए जाने का निर्देश दिया है.
ईरान में सरकार हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर अत्याचार इसलिए कर रही है जिससे उनके मन में डर पैदा किया जा सके. ईरान की सरकार चाहती है कि उनके देश में सभी महिलाएं हिजाब पहने और वो भी बिना किसी विरोध के. इसलिए सरकार महिलाओं पर सज़ा के ज़रिए हिजाब पहनने का जोर दे रही है.
ये भी पढ़ें: बेटी के साथ हुआ था गैंगरेप, दुखी पिता बिटिया की चिता में कूदा
बता दें कि ईरान की नैतिक पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने पर हुई महसा अमिनी नामक युवती की मौत के बाद ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए थे और उस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन किए थे.