Iran Vs Israel: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रही टेंशन का असर मार्केट पर दिखना शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तेल की कीमतों में वृद्धि हो सकती है. इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है. अगर इजरायल और ईरान में आमने-सामने का युद्ध हो गया तो ब्रेंट की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल से भी ऊपर पहुंच जाएंगी, जो अभी 90 डॉलर पर है.
भारत 80 फीसदी तेल करता है आयात
युद्ध के माहौल में बाजार की इस हलचल को लेकर चिंता होना हर देश के लिए लाजमी है. ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने का असर भारत में भी पड़ सकता है. भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी तेल बाहर से ही आयात करता है. इसमें अरब देशों की बड़ी हिस्सेदारी है. अगर तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती हैं तो निश्चित तौर पर भारत पर भी इसका असर पड़ेगा.
भारत का क्या कहना है ?
भारत का कहना है कि इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रही दुश्मनी की वजह से शांति और सुरक्षा को खतरा है. भारत ने कहा कि बातचीत के जरिए इस विवाद का हल निकालकर शांति बहाल करने की जरूरत है. भारत के दूतावास उन भारतीयों के संपर्क में हैं जो कि ईरान और इजरायल में रह रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव से क्षेत्र की शांति को नुकसान पहुंचा है. विदेश मंत्रालय पश्चिमी एशिया की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें: History 15 April: McDonald's ने खोली थी अपनी पहली ब्रांच... देखें आज का बेहद रोचक इतिहास