Muslim Population in India: भारत में मुसलमानों की आबादी को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है. इसे लेकर हैदाबाद (Hyderabaad) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) ट्विटर पर भिड़ गए. इसकी शुरुआत ओवैसी ने अखबार में छपी एक रिपोर्ट को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके की.
टविटर पर ओवैसी ने शेयर की अखबार की एक रिपोर्ट
इस दौरान उन्होंने लिखा, ''बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि मुस्लिमों की जनसंख्या 20 करोड़ से ज्यादा नहीं होगी, लेकिन शाखा संघियों को लगता है कि कुछ सालों में भारत मुस्लिम बहुल होगा. यह दुष्प्रचार मुसलमानों के खिलाफ है. यदि वे बुनियादी गणित नहीं समझते हैं तो मुझे आशा है कि वे कम से कम मोदी सरकार पर तो विश्वास कर सकते हैं.''
स्मृति ईरानी का रिट्वीट कर दिया जवाब
इसके जवाब में स्मृति ईरानी का ट्वीट सामने आया. उन्होंने ओवैसी को जवाब देते हुए लिखा, सर, कृपया जो रिपोर्ट आपने फोटो के जरिए शेयर की उसे चेक कर लीजिए. ऐसा कोई भी वाक्य इस्तेमाल नहीं हुआ कि 'आबादी ज्यादा नहीं होगी'. मुझे यकीन है कि आप गुमराह नहीं करना चाहेंगे. आखिर में ओवैसी भी कहां चुप रहने वाले थे.
चुप नहीं रहे ओवैसी
उन्होंने फिर स्मृति ईरानी को जवाब दिया...आपके जल्द रिप्लाई देने के लिए धन्यवाद. आपकी रिपोर्ट कहती है कि 2023 में मुस्लिम आबादी 19.7 है. इसका स्पष्ट अर्थ है कि यह 20 करोड़ से अधिक नहीं हुई है. गणित वही रहता है, मुझे यकीन है कि आप केवल शब्दार्थ पर विवाद नहीं करना चाहेंगीं.