Iran ने Israel के साथ चल रहे युद्ध जैसे हालात के बीच UAE से भारत आ रहे एक जहाज पर कब्जा कर लिया है. ख़बर है कि इस जहाज पर 17 भारतीय क्रू मेंबर भी मौजूद हैं. इस जहाज का नाम MSC एरिस है. जिसके मालिक इजरायली अरबपति इयाल ओफेर हैं. इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि हेलिकॉप्टर से आए ईरानी सेना के कमांडो ने इस जहाज पर कब्जा कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तेहरान और दिल्ली दोनों में राजनयिक चैनलों के माध्यम से ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं.
स्ट्रेट ऑफ होर्मूज की घटना
ईरान की तसनीम न्यूज एजेंसी ने शनिवार को बताया कि ईरानी नौसेना के कमांडो ने इजरायल के साथ संबंध के आरोप में भारत आ रहे इस जहाज पर कब्जा किया है. ये पूरी घटना स्ट्रेट ऑफ होर्मूज में हुई है.
इजरायली अरबपति का जहाज
इस जहाज पर पुर्तगाल का झंडा लगा हुआ था और यह लंदन की एक कंपनी जोडिआक मेरिटाइम से जुड़ा है. जोडियाक ग्रुप इजरायली अरबपति इयाल ओफेर का है. जोडियाक ग्रुप ने इस पूरी घटना पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.
जहाज ने अपने ट्रैकिंग डेटा को बंद कर दिया
एमएससी एरिस (MCS ARIES) को आखिरी बार शुक्रवार को दुबई के तट पर देखा गया था और होर्मूज स्ट्रेट की ओर बढ़ रहा था. इस जहाज ने अपने ट्रैकिंग डेटा को बंद कर दिया था जो इस इलाके से गुजर रहे इजरायल से जुड़े जहाजों के लिए सामान्य बात है. इससे पहले ब्रिटिश मिलिट्री से जुड़े संगठन ने भी इस हमले की पुष्टि की थी. चालक दल के एक सदस्य को ये कहते हुए सुना गया कि बाहर मत आओ. इसके बाद ईरानी सेना के और ज्यादा कमांडो जहाज पर उतर आए.
ये भी पढ़ें: Iran जल्द ही इजराइल पर कर सकता है बड़ा हमला? अमेरिकी प्रेसिडेंट ने दी ये चेतावनी