हरियाणा के गुरुग्राम में बीते बुधवार को इराकी दंपति से सात लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल इलाज कराने इराक से भारत आए थे लेकिन ठगों ने इन्हें खुद को पुलिवाला बताकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपनी शिकायत में ठगी का शिकार हुए इराकी नागरिक अला साबह मेरजा ने पुलिस को कहा कि वो अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल से गेस्ट हाउस लौट रहे थे तभी मॉल 51 के नजदीक कार से आए कुछ लोगों ने उन्हें रोका और पासपोर्ट और ID कार्ड दिखाने को कहा.
बताया गया कि आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे और उन्होंने इराकी दंपति पर ड्रग्स ले जाने का भी आरोप लगाया. थोड़ी देर के बाद आरोपियों ने दंपति से नौ हजार डॉलर करीब 7 लाख 39 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Delhi court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग से मची हड़कंप, कोई हताहत नहीं