Indian Railway News: इंडियन रेलवे ने Railrestro, Railmitra, Travelkhana और Railmeal वेबसाइट्स से खाना ऑर्डर न करने की सलाह दी है. इसके अलावा रेलवे ने Dibrail, Khanaonline, Trainscafe, trainmenu.com और foodontrack.in से भी भोजन न मंगाने के लिए कहा है. IRCTC ने इन्हें अनअथराइज्ड बताते हुए लिस्ट जारी की है. यात्रियों की सेहत और अच्छा खाना उपलब्ध कराने के लिए ये फैसला लिया गया है.
बता दें कि रेलवे में अनअथराइज्ड वेंडर्स से खाने का ऑर्डर करने पर कोई गारंटी नहीं मिलती है. अगर खाने की क्वालिटी खराब होती है तो यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. कई बार खराब खाना खाने से तबीयत भी बिगड़ जाती है.
IRCTC ने www.ecatering.irctc.co.in या फूड ऑन ट्रैक ऐप पर खाना ऑर्डर करने की सलाह दी है. यात्री 1323 पर कॉल या +91-8750001323 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी फूड ऑर्डर कर सकते हैं.
यात्रियों की सुबिधा के लिए IRCTC की ई-कैटरिंग सेवा 300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है. ट्रेन में यात्रा करते समय आप ऑनलाइन या फोन के माध्यम से अपनी सीट पर खाना मंगवा सकते हैं.
Indian Railways: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, हादसे में मृतकों और घायलों को मिलेगा 10 गुना मुआवजा