ग्रेटर नोएडा में एक आदमी ने IRCTC की वेबसाइट हैक करके 30 लाख के टिकट बेच डाले हैं . आपको बता दें कि हैक करने वाले 47 साल के शख्स मोइनुद्दीन चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. IRCTC वेबसाइट को हैक करने वाला आरोपी पिछले 2 सालों से ग्रेटर नोएडा के अयोध्या गंज में रेलवे टिकट बुकिंग की दुकान चलाता है.
जो यूपी के दादरी का रहने वाला है.
इस फर्जीवाड़े का पता तब चला जब हाल ही में IRCTC पोर्टल पर तेजी से बुकिंग का मामला पकड़ा गया. चिश्ती ये धोखाधड़ी एक नकली प्रोफाइल बनाकर करता था. जिसके लिए वो नेक्सस, सिक्का वी2 और बिगबॉस जैसे अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी किया करता था.जिसकी वजह से वो तेजी से टिकट बुक करता था और सामान्य रेट से चार गुना ज्यादा दामों में टिकट को बेच देता था.
भारतीय रेलवे के कई कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने अयोध्या गंज, दादरी इलाके में पहुंचकर मोइनुद्दीन चिश्ती को ट्रेस किया. जिसके बाद सोमवार शाम को उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस को चिश्ती के पास से 88 ई-टिकट मिले, जिनकी कीमत 1.55 लाख रुपये है.
पिछले दो साल से चल रहे इस अवैध तरीकों से चिश्ती ने 30 लाख रुपये के टिकट बेचे थे.आपको बता दें कि चिश्ती के पास बीएससी की डिग्री भी है. आरोपी को उसकी बढ़ती अवैध गतिविधियों के कारण साइबर क्राइम यूनिट ने पकड़ा.जिसके बाद मोइनुद्दीन चिश्ती पर कार्रवाई शुरू की गई है.
ये भी देखें: Android यूजर्स को हैकर्स से रहना होगा सावधान, सरकार ने जारी की जरूरी गाइडलाइन