धार्मिक यात्रा (religious tours) करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (Indian Railway Catering And Tourism) यानी IRCTC ने एक स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का ऐलान किया है जो यात्रियों को पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन (Darshan of five Jyotirlingas) कराएगी. पूर्व मध्य रेलवे की ये ट्रेन कोलकाता से 20 मई 2023 को खुलेगी. इस ट्रेन के लिए किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, (Samastipur, Muzaffarpur, Hajipur, Patliputra, Arrah, Buxar) पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन यात्री टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC के मुताबिक इस भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) में पंद्रह लोगों के एक साथ ग्रुप रिजर्वेशन करवाने पर एक हजार रुपए प्रति यात्री छूट दी जाएगी. रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन की इतनी अधिक डिमांड है कि वातानुकूलित क्लास के अधिकांश टिकट बुक हो चुके हैं.
पांच ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ शिरडी साईं बाबा के भी होंगे दर्शन
भारत सरकार के निर्देश पर आईआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर जफर आज़म के निर्देशन में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ईस्ट जोन पांच ज्योतिर्लिंगों -ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर का दर्शन कराएगी. यह ट्रेन कोलकाता से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी.
भारत गौरव ट्रेन: EMI पर भी मिलेगा टिकट
भारतीय रेल ‘भारत गौरव ट्रेन स्कीम' के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराये में लगभग 33 प्रतिशत का रियायत दे रही है. स्पेशल ट्रेन के लिए निर्धारित किराये में यह रियायत शामिल है. यदि यात्री, आईआरसीटीसी की वेबसाईट से सीधे पेटीएम, रेजर-पे, बजाज फाईनेंस द्वारा टिकट बुक करते हैं तो उन्हें इएमआई (EMI) की सुविधा भी दी गई है. इस भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से संबंधित जानकारी हेतु हेल्पलाईन नंबर - 9771440054 या 9771440056 पर फोन कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर जाकर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं