IRCTC Tour Package: अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC (IRCTC tour package,) के इस टूर पैकेज (indian railways) पर एक बार गौर जरूर फरमाएं. ये आपके लिए बेस्ट टूर पैकेज हो सकता है. इसमें आप ऊटी (Planning to go to Ooty during the holidays) के सभी टूरिस्ट स्पॉट की सैर कर पाएंगे. इसके तहत चार रात और पांच दिन आराम से घूम सकते हैं. टूर पैकेज की शुरुआत चेन्नई से होगी. जिसमे गुरुवार यानी 1 जून को चेन्नई रेलवे स्टेशन से रात 9 बजकर 05 मिनट पर गाड़ी संख्या 12671 नीलगिरी एक्सप्रेस बुक करनी होगी. रात की इस यात्रा के बाद अगले दिन आप मेट्टुपालयम (CHENNAI-OOTY-MUDUMALAI-CHENNAI) पहुंच जाऐंगे. जहां से अब आपका पिकअप होगा. इसके बाद आप सड़क मार्ग द्वारा ऊटी जाएंगे. यहां से होटल में चेक इन के बाद आपको डोड्डाबेट्टा पीक और टी म्यूजियम लेकर जाया जाएगा. तीसरे दिन की सुबह आप उन स्थानों पर सैर करेंगे जहां फिल्मों की शूटिंग होती है. इसी के साथ मुदुमलाई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ले जाया जाएगा. इसके बाद कुन्नूर के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां पूरा दिन घूमने के बाद दोबारा मेट्टुपलयम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और चेन्नई के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.
अगर इस पूरे पैकेज के लिए आप अकेले बुकिंग करा रहें हैं तो आपको 20750 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 10860 रुपए लगेंगे. तीन लोगों की बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 8300 रुपए लगेंगे. साथ ही इस ट्रिप में आपके साथ कोई बच्चा भी है तो उसके साढ़े चार हजार रुपए लगेंगे. इस पैकेज की बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर चेक कर सकते हैं साथ ही दूसरे ऑफर भी देख सकते हैं.