मोरबी पुल हादसे (Morbi bridge Collapse) के आरोपित ओरेवा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल (MD Jaysukh Patel) को अदालत ने राज्य सरकार द्वार गठित SIT की हिरासत (Custody) में भेजा है. इस मामले में SIT ने जयसुख पटेल की 14 दिनों की हिरासत की मांग की थी. इससे पहले MD जयसुख पटेल ने कोर्ट में सरेंडर (Surrender) भी किया था.
बता दें कि मोरबी पुल के रखरखाव का जिम्मा ओरेवा ग्रुप को सौंपा गया था लेकिन इस ग्रुप पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे. आरोप लगाया गया कि इस पुल के तार और नट-बोल्ट बहुत ही जर्जर हो चुके थे लेकिन उन्हें बदला तो नहीं गया बल्कि ऊपर से चमकाकर लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया. मालूम हो कि मोरबी शहर में पुल के टूट जाने से कम से कम 135 लोगों की मौत हुई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे.