Attack On Red Fort: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक आईएसआई ने दिल्ली के लाल किले पर हमले का प्लान बनाया था. मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल 10 मई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.
बता दें, इसी साल दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. एबीपी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक आतंकी नौशाद और जगजीत को दिल्ली के लाल किले पर सुरक्षा में तैनात जवानों पर फायरिंग करने का टास्क मिला था.
यहां भी क्लिक करें: Blast Near Golden Temple: स्वर्ण मंदिर इलाके में तीसरा धमाका, 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया