Maneka Gandhi News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर से बीजेपी (BJP) सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ISKCON ने बीजेपी नेत्री को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है. मेनका ने ISKCON पर अपनी गायें कसाइयों को बेचने का आरोप लगाया था. अब संस्था ने उनके सारे आरोपों को झूठा और निराधार बताया है.
बता दें कि हाल ही में मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में उन्होंने ISKCON को देश की सबसे बड़ी धोखेबाज संस्था बता दिया था. अपने आंध्र प्रदेश दौरे का जिक्र करते हुए गांधी ने दावा किया था कि अनंतपुर गौशाला जाने पर उन्हें एक भी गाय अच्छी हालत में नहीं दिखी थी.
मेनका गांधी ने आगे दावा करते हुए कहा था कि गौशाला में एक भी बछड़ा मौजूद नहीं था. इसका साफ मतलब है कि सभी बछड़ों को बेच दिया गया है. उन्होंने कहा कि ISKCON के लोगों का जीवन दूध पर निर्भर है और वो लोग सड़क पर 'हरे राम, हरे कृष्णा' जपते रहते हैं. लेकिन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहे हैं.
ISKCON ने मेनका गांधी के संगीन आरोपों पर सफाई दी. संस्था ने कहा कि इस्कॉन की गौशाला में जो गायें हैं, उन्हें घायल अवस्था या त्याग दिए जाने के बाद लाया गया है. ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि हम भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. न्याय करे लिए लड़ाई करेंगे.
Azadpur Mandi: दिल्ली के आजादपुर मंडी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची