Israel Embassy: नई दिल्ली में स्थित इजराइल दूतावास के पास मंगलवार शाम को विस्फोट हुआ, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. दिल्ली फायर सर्विस को मंगलवार शाम चाणक्यपुरी इलाके में इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की कॉल मिली.
इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कंफर्म किया कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं.
मिशन के उपप्रमुख ओहद नकाश कयनार ने कहा कि सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि इजरायली सुरक्षा टीमें भारतीय सुरक्षा टीमों के साथ पूर्ण सहयोग से काम कर रही हैं.
PM मोदी बने YouTube पर दो करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के पहले नेता, जानें- दूसरे नंबर पर कौन?