Israel Embassy blast: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइल के दूतावास के पास मंगलवार शाम को हुए विस्फोट मामले में सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले दो युवकों को घटनास्थल के करीब सड़क पर चलते हुए देखा गया.
एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में गश्त बढ़ा दी है. सुरक्षा एजेंसियों ने अब्दुल कलाम रोड और पृथ्वीराज रोड पर कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली हैं.
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला, इसलिए 'रासायनिक विस्फोट' की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से इजराइली राजदूत को 'अभद्र' भाषा में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
Israel Embassy: इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, की ये खास अपील