Israel Hamas Conflict: इजराइल और हमास में जारी युद्ध के बीच भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' लॉन्च किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि- 'ऑपरेशन अजय' के जरिए इजराइल में फंसे भारतीयों को निकाला जाएगा.
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा- 'इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए #ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है. विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध.'
यहां भी क्लिक करें: Israel Hamas Conflict: जंग के बीच भारत ने बनाया कंट्रोल रूम, भारतीयों की सुरक्षा पर रखी जा रही नजर
बता दें कि हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर युद्ध के बीच लगभग 18,000 भारतीय नागरिक अभी भी इज़राइल में रह रहे हैं. भारत ने फिलिस्तीन और इज़राइल में स्थिति की निगरानी के लिए विदेश मंत्रालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
वहीं, जंग के बीच भारतीय दूतावास ने बुधवार को इज़राइल में अपने नागरिकों से 'शांत और सतर्क रहने' का आग्रह किया है. भारतीय मिशन ने अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं और उनसे दूतावास में खुद को पंजीकृत कराने का आग्रह किया है.