भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इज़राइल और हमास के युद्ध के बीच फलस्तीन के मुद्दे पर कहा है कि 'भारत ने शांतिपूर्ण सहअस्तित्व वाले एक संप्रभु फलस्तीन देश की स्थापना के लिए इज़राइल के साथ सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की हमेशा वकालत की है'.
भारत की ओर से हमास को आतंकी संगठन कहे जाने को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि "यह कानूनी मामला है.इसे कानूनी तौर पर देखना होगा,लेकिन मौजूदा स्थिति में हम बहुत स्पष्ट हैं कि यह एक आतंकवादी हमला है.हम युद्ध के कानूनों के अनुसार लड़ने को एक वैश्विक दायित्व के रूप में भी मानते हैं.अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है.आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खतरे से लड़ना भी एक वैश्विक जिम्मेदारी है".