विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायली समकक्ष एली कोहेन से मंगलवार को फोन पर बातचीत की जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी.
इस बातचीत के दौरान दोनों के बीच गाजा, लेबनान तथा क्षेत्र में समुद्री यातायात की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर लिखा कि हम संपर्क में बने रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह के साथ भी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बातचीत की थी.
इजरायल-हमास में जारी युद्ध के बीच भारत लगातार तनाव घटाने और द्विराष्ट्र समाधान की दिशा में प्रत्यक्ष शांति वार्ता को शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है.
Parliament Winter Session: आपराधिक कानूनों से संबंधित बिल में आतंकवाद की परिभाषा में बदलाव