Israel-Hamas War: अपने बयानों के लिए मशहूर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों को चेतावनी दी है. सरमा ने कहा कि जो भी फिलिस्तीन का समर्थन करता है उसे जेल भेज देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर उतरना उनका अधिकार है, तो जेल में डालना मेरा अधिकार है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस मसले पर बात करने का कोई फायदा नहीं है. बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इस दौरान भारत में भी कई शहरों में फिलिस्तीन के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे. इसके बाद ही असम के मुख्यमंत्री ने ये बयान दिया है.
इससे पहले कोलकाता, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम समेत कई शहरों में इजराइल का विरोध किया गया था. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी फिलिस्तीन के समर्थन में लोगों ने आवाज उठाई थी.