इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष का यह सातंवा दिन है. ऐसे में अब ईरान ने इजरायल को धमकी दी है ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल ने गाजा पर जारी हमले बंद नहीं किए तो अन्य मोर्चे पर युद्ध शुरू हो सकता है.
दरअसल, फिलिस्तीन के संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर भीषण हमला कर दिया था. हमास ने पहले इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे. फिर उसके लड़ाकों ने इजरायली में घुसकर कत्लेआम मचाया. इन हमलों में अब तक इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो गई है. उधर, इजरायल भी इन हमलों का जवाब दे रहा है. इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली, पानी, ईंधन और खाने की सप्लाई रोक दी है. गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक से 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: चीन में इजरायली राजनयिक पर जानलेवा हमला, गाजा में युद्ध के बीच बड़ी खबर
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में इजरायल ने गाजा पट्टी और खास कर हमास के ठिकानों पर अपने हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.