Israel-Hamas War: गाजा में इजरायली बमबारी तेज हो गयी है इस बीच इजरायली सेना को गाजा में घुसने से रोकने के लिए हमास पूरी कोशिश कर रहा है. शनिवार को इजरायल-हमास के बीच जारी जंग का 22वां दिन है.
इस बीच हमले में व्हाइट फॉस्फोरस बम के इस्तेमाल का आरोप लगा है. गाजा में मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद हो गई है. इजरायली हमले में संचार व्यवस्था ठप होने पर इंटरनेशनल संस्थानों ने चेतावनी दी है.
इजरायली वायुसेना गाजा की सुरंगों और दूसरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी बमबारी कर रही है.
इससे पहले इजराइल पर हमले के बाद अमेरिका ने शुक्रवार को फिलिस्तीनी समूह हमास को लेकर नए प्रतिबंध जारी किए हैं. इसमें ईरान में हमास के एक अधिकारी और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सदस्यों को निशाना बनाना शामिल है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है.
Israel-Hamas War: हमास पर अमेरिका का नया एक्शन, ईरान पर लगाए गंभीर आरोप