Israel-Palestine Conflict: इजरायल-हमास में चल रहे संघर्ष के बीच एक भारतीय महिला के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि केरल की रहने वाली 41 वर्षीय शीजा आनंद अपने परिवार के साथ इजरायल में रहती हैं. वह वहां पर देखभालकर्ता के रूप में कार्य करती हैं.
शनिवार को हमास के हमले से शीजा घायल हो गईं. हालांकि बाद में उन्होंने अपने परिवार से संपर्क कर बताया कि वह सुरक्षित हैं. शीजा आनंद की हालत इस समय नाजुक है, वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे थे. इस हमले में अब तक 700 लोगों के मौत की बात बताई जा रही है. वहीं, इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई में बमबारी की. इस हमले में अब तक 413 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 2000 से ज्यादा घायल हैं.
इसे भी पढ़ें- Israel-Palestine Conflict: म्यूजिक फेस्टिवल में लगा लाशों का अंबार, गाजा पट्टी से 260 शव बरामद!
इधर, अमेरिका ने इजरायल को मिलिट्री सपोर्ट देने की बात कही है. US डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि मदद के लिए हमारे जहाज और लड़ाकू विमान इजरायल की तरफ बढ़ रहे हैं. हमने USS जेराल्ड आर फोर्ड एयक्राफ्ट कैरियर (वॉरशिप) को अलर्ट कर दिया है.