Israel-Palestine Conflict: हमास के हमले के बाद इजराइल की राजधानी तेल अवीव तक जाने और वहां से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स को 14 अक्टूबर तक सस्पेंड कर दिया गया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा की वजह से ये फैसला लिया गया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस दौरान जिन लोगों ने कंफर्म बुकिंग करवाई थी, उन सभी की हर संभव मदद की जाएगी.
इससे पहले इजराइल पर हमास के हमले के मद्देनजर शनिवार को नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की एक फ्लाइट और तेल अवीव से नई दिल्ली के लिए वापसी की फ्लाइट रद्द कर दी गई थी. हमास की घुसपैठ और गाजा से मिसाइल हमलों के बाद इजराइल ने पहले ही देश में युद्ध की स्थिति घोषित कर दी है.
बता दें कि इजराइल में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें उनसे सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया है.
एडवाइजरी में कहा गया है, "इजराइल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया जाता है. प्लीज सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सेफ्टी शेल्टर्स के करीब रहें."
Israel-Palestine Conflict: इजराइल में तबाही मचाने वाले 'हमास' को जानिए, क्यों लड़ रहा जंग?