दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास ने बुधवार को हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने नागरिकों के पोस्टर डिस्प्ले किए. इस डिस्प्ले में नागरिकों की डिटेल्स भी दिखाई गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने इजरायल के 200 से अधिक निर्दोष नागरिकों का अपहरण किया है और उन्हें बंधक बनाया है.
बता दें कि इससे पहले नई दिल्ली में इजरायली दूतावास ने भारतीय पत्रकारों के लिए एक टेलीविज़न स्क्रीनिंग का आयोजन किया था जिसमें 7 अक्टूबर के हमले के भयावह और रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को दिखाया गया था. हमास की क्रूरता को दर्शाने वाले कुछ वीडियो भी इजरायल द्वारा दिखाए गए थे.
ये भी देखें: जॉर्डन ने इजरायल से बुलाया अपना राजदूत, इजरायल के राजदूत को देश से बाहर रहने को कहा