इसरो (ISRO) यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शनिवार को एक और बड़ा कारनामा किया है जिसमें इसरो ने एक साथ 9 सैटेलाइट लॉन्च किए.
इसरो ने तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 और भूटान के एक उपग्रह समेत आठ छोटे उपग्रहों को पीएसएलवी-सी54/ईओएस-06 मिशन के तहत लॉन्च किया.जिसकी जानकारी खुद इसरो ने दी है.
ये भी देखें: कांग्रेस नेता ने की SI के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी, हुए गिरफ्तार
इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि पीएसएलवी-सी54 ने अर्थ ऑबजर्वेशन सैटेलाइट और अन्य आठ उपग्रहों को टारगेटेड कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया.
इसरों के मुताबिक.ये लॉन्च शनिवार दोपहर 11 बजकर 56 मिनट पर किया गया. एसएलवी-सी54 के जरिए ओशनसैट-3 और आठ छोटे उपग्रह- भूटानसैट, पिक्सेल का ‘आनंद’,
ध्रुव अंतरिक्ष के दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए के चार एस्ट्रोकास्ट लॉन्च किए गए.
ये भी देखें: मुंबई हमले की 14वीं बरसी आज, भुलाई नहीं जा सकती आतंकियों की कायराना हरकत
बता दें कि इससे पहले इसरो ने निजी तौर पर विकसित पहले भारतीय रॉकेट को लॉन्च किया जो 18 नवंबर को भारत का पहला निजी रॉकेट ‘विक्रम-एस’ तीन उपग्रहों को लेकर शुक्रवार को यहां अंतरिक्ष यान से रवाना हुआ.
छह मीटर लंबे प्रक्षेपण यान ‘विक्रम-एस’ का नाम अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया . इसे ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ ने विकसित किया .एक नई शुरुआत के लिए इस मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया