इसरो के चीफ ने बड़ा एलान किया है. इसरो चीफ डॉ. एस. सोमनाथ चंद्रयान-4 पर अपडेट देते हुए कहा है कि Chandrayaan-4 को अंतरिक्ष में एक बार में नहीं बाकि 2 टुकड़ों में भेजा है. इसके बाद उसे स्पेस में ही जोड़ा जाएगा. इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने ये जानकारी एक इंटरव्यू के दौरान दी है. उन्होंने कहा कि इस मिशन के जरिए इसरो चंद्रमा से सैंपल लेकर धरती पर वापस आएगा.
यानी स्पेस में चंद्रयान-4 और उसके पार्ट्स को जोड़कर इसरो यह तकनीक और क्षमता भी हासिल कर लेगा कि वह भविष्य में स्पेस स्टेशन भी बना ले. इसलिए चंद्रयान-4 मिशन बेहद जरूरी है. सोमनाथ ने कहा कि जरूरी नहीं कि ये काम दुनिया में पहले न हुआ हो. लेकिन इसरो इसे पहली बार करेगा.
कब लॉन्च होगा चंद्रयान-4?
चंद्रयान-4 की प्लानिंग को लेकर डॉ. एस. सोमनाथ ने कहा कि प्लानिंग पूरी हो चुकी है. उसे कैसे लॉन्च करेंगे. कौन सा हिस्सा कब लॉन्च होगा. इसके बाद कैसे उसे स्पेस में जोड़ा जाएगा. उम्मीद है कि इसकी पहली लॉन्चिंग 2028 में होगी. इसके लिए अलग से प्रपोजल तैयार किया जा रहा है, जिसे सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा.