इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने शनिवार देर रात LVM3-M2/OneWeb India-1 Mission से 36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Centre) से इस मिशन को लॉन्च किया गया. इस मौके पर इसरो चीफ ने कहा कि इसरो का रॉकेट LVM3 एक निजी संचार फर्म वनवेब के 36 उपग्रहों को ले गया है. वनवेब से विकसित 36 ब्रॉडबैंड कम्यूनिकेशन सैटेलाइट लो अर्थ ऑर्बिट में भेजे गए हैं. अहम ये है कि ये रॉकेट 43.5 मीटर लंबा और 644 टन वजन का है जिसमें आठ हजार किलो वजन ले जाने की क्षमता है.
तीन स्टेज वाले इस रॉकेट में दो सॉलिड मोटर स्टेप्स ऑन और एक लिक्विड प्रोपोलेंट कर स्टेज है, इसके बीच में क्रायोजेनिक स्टेज भी है. गौरतलब है कि वनवेब एक प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी है जिसमें भारत की 'भारती ग्लोबल' वनवेब का बड़ा हिस्सा है. इस मौके पर इसरो चीफ बोले कि 2023 की पहली छमाही में LVM3 से 36 वनवेब उपग्रहों का एक और सेट लॉन्च किया जाएगा.