Aditya-L1 Mission: इसरो (ISRO) ने आदित्य एल-1 (Aditya-L1) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इसरो ने जानकारी देते हुए कहा कि अंतरिक्ष यान ठीक से काम कर रहा है. साथ ही सूर्य की तरफ लगातार बढ़ रहा है.
इसरो के मुताबिक - अंतरिक्ष यान में 6 अक्टूबर को 16 सेकंड के लिए इसमें एक सुधार किया गया है. 19 सितंबर, 2023 को किए गए ट्रांस-लैग्रेंजियन प्वाइंट 1 इंसर्शन (टीएल1आई) को ट्रैक करने के बाद मूल्यांकन किए गए प्रक्षेपवक्र को सही करने के लिए आवश्यकता थी.
ये भी पढ़ें: ISRO- इसरो की कामयाबी से हुई किसे जलन? हर दिन में 100 से ज्यादा साइबर अटैक
टीसीएम यह सुनिश्चित करता है कि अंतरिक्ष यान एल1 के आसपास हेलो कक्षा में प्रवेश की दिशा में अपने इच्छित पथ पर है. जैसे-जैसे आदित्य-एल1 आगे बढ़ता रहेगा, कुछ ही दिनों में मैग्नेटोमीटर फिर से चालू हो जाएगा.
बता दें कि इसरो ने दो सितंबर को मिशन आदित्य एल-1 को लॉन्च किया था. यह मिशन भारत का पहला सौर मिशन है.