भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज पहले एक्स-रे पोलरिमीटर सैटेलाइट (XPoSAT) श्री हरिकोटा से लॉन्च कर दिया है . अक्टूबर में गगनयान परीक्षण यान ‘डी1 मिशन' की सफलता के बाद यह प्रक्षेपण किया जा रहा है. इस मिशन का जीवनकाल करीब पांच वर्ष का होगा.
ध्रुवीय सैटेलाइट प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी58 रॉकेट अपने 60वें अभियान पर प्रमुख पेलोड ‘एक्सपोसैट' और 10 अन्य उपग्रह लेकर जा रहा है. जिन्हें पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा.