ISRO Launches SSLV-D2: इसरो (ISRO) ने श्रीहरिकोटा (Sriharikota) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D2 को लॉन्च कर दिया है. ये लॉन्च शुक्रवार सुबह 9.18 बजे हुआ. नया रॉकेट अपनी 15 मिनट की उड़ान के दौरान तीन सैटेलाइट EOS-07, Janus-1,अमेरिकन सैटेलाइट, SpaceKidz's AzaadiSAT-2 सैटेलाइट को स्थापित करने का प्रयास करेगा.
ये भी पढ़ें : SC Collegium: देश के पांच HC में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की सिफारिश, जानें -कौन-कौन से नाम शामिल?
बता दें कि सैटेलाइट EOS-07 को इसरो ने ही डिजाइन और विकसित किया है. जबकि, Janus-1,अमेरिकन सैटेलाइट है. वहीं, AzaadiSAT-2 सैटेलाइट को स्पेस किड्स इंडिया के 750 छात्रों ने भारत सरकार की मदद से तैयार किया है. लॉन्च के बाद इसरो चीफ एस सोमनाथ ने सैटेलाइट को बनाने के साथ-साथ उन्हें सही कक्षा में स्थापित करने के लिए सभी 3 सैटेलाइट दलों को बधाई दी.