ISRO: भारत का सबसे आधुनिक मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS 17 फरवरी की शाम 5.35 बजे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC-SHAR) के दूसरे लॉन्च पैड से GSLV-F14 रॉकेट के जरिए इस सैटेलाइट को उसकी तय कक्षा में छोड़ा गया. ये इस सीरीज के तीसरे जेनरेशन का सैटेलाइट है. ये सैटेलाइट अपने पुराने सैटेलाइट INSAT-3D और INSAT-3DR के साथ मिलकर मौसम संबंधी जानकारी देना है.
मिशन का उद्देश्य नई तकनीक के जरिए मौसम संबंधी सटीक जानकारी, मौसम की भविष्यवाणी और प्राकृतिक आपदा की चेतावनी के साथ साथ जमीन और महासागर की सतह की निगरानी करना है. इसके अलावा आपदा में राहत और बचाव कार्यों को मदद देना है.
प्रक्षेपण को देखने के लिए एकत्र भीड़ ने रॉकेट के रवाना होने पर तालियां बजाकर खुशी जताई. इसरो ने कहा कि 2,274 किलोग्राम वजनी उपग्रह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) सहित पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत विभिन्न विभागों को सेवा प्रदान करेगा. एक जनवरी को पीएसएलवी-सी58/एक्सपोसेट मिशन के सफल प्रक्षेपण के बाद 2024 में इसरो का यह दूसरा मिशन है
BJP National Convention: इस बार बंगाल में भी बनेगी बीजेपी की सरकार- नड्डा