ISRO scientist Passes Away: देश एक ओर जहां चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) और आदित्य L 1 (Aditya L1) की खुशी मना रहा है वहीं दूसरी ओर इसरो की ओर से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल इसरो की वैज्ञानिक एन वलरमती (ISRO scientist N Valarmati) का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन (died of heart attack) हो गया. बता दें एन वलरमती वहीं शख्स हैं जिन्होंने चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग के समय कॉउंटडाउन की आवाज (countdown sound) दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों से इसरो वैज्ञानिक की तबियत ठीक नहीं चल रही थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया या लेकिन सोमवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
गौरतलब है कि इसरो के जितने भी प्रोजेक्ट लॉन्च होतें थें उसके काउंटडाउन की आवाज वलरमती ही देती थी. इस बार 14 जुलाई को चंद्रयान 3 के प्रक्षेपण के दौरान आखिरी बार उनकी आवाज सुनाई दी. वहीं वलरमती के निधन पर इसरो ने शोक प्रकट किया है. इसरो की ओर से कहा गया कि रॉकेट लॉन्च काउंटडाउन के पीछे की प्रतिष्ठित आवाज को श्रीहरिकोटा से भविष्य के मिशनों में नहीं सुना जाएगा