ISRO ने लैंडर द्वारा ली गई चांद की नई तस्वीरें ट्वीट की हैं जिसमें चांद की सतह दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों को Lander position detection camera (LPDC) से खींचा गया है जिसमें चांद की सतह दिखाई दे रही है. चांद की सतह पर मौजूद गड्ढों को भी साफतौर पर देखा जा सकता है. बताया गया कि चांद की ये तस्वीरें 19 अगस्त को लगभग 70 किमी की ऊंचाई से कैमरे में कैद की गईं. इससे पहले भी चांद की तस्वीरों को ISRO ने जारी किया था.
इन तस्वीरों के साथ ही ISRO ने बड़ा अपडेट दिया कि चंद्रयान मिशन तय समय पर है और सिस्टम की रेगुलर बेसिस पर जांच की जा रही है. मालूम हो कि भारत समेत पूरे विश्व को चंद्रयान 3 की चांद पर लैंडिंग का इंतजार है. देशभर में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए पूजा-पाठ किए जा रहे हैं.
Chandrayaan 3: इसरो से आई ताजा अपडेट, अपने निर्धारित समय पर लैंड होगा चंद्रयान 3