ISRO: PSLV-C56 को 6 सह-यात्री उपग्रहों के साथ 30 जुलाई को सुबह 6.30 बजे श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) SHAR से लॉन्च किया गया. 44.4 मीटर लंबा चार चरण वाला वाहन पीएसएलवी-सी56, 228 टन भार के साथ शार के पहले लॉन्च पैड से उड़ान भरा. इस मिशन से सिंगापुर के लोगों की जरूरतें भी पूरी होंगी
पीएसएलवी-सी56 अपने साथ डीएस-एसएआर, एक रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ले गया है जो न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के एक समर्पित वाणिज्यिक मिशन में छह सह-यात्री उपग्रहों के साथ प्राथमिक उपग्रह है. न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड इसरो की वाणिज्यिक शाखा है और उपग्रहों को सिंगापुर में ग्राहकों की सेवा के लिए लॉन्च किया गया है
ISRO Sun mission: सिर्फ इतने खर्च में सूर्य तक पहुंचेगा भारत, ISRO ने बताई लागत