ISRO HS200: इंडियन स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने गगनयान की तैयारी की दिशा में एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. शुक्रवार सुबह ISRO ने ह्यूमन रेटेड सॉलिड रॉकेट बूस्टर यानी एचएस200 (human-rated solid rocket booster (HS200) का सफल परीक्षण किया. इस रॉकेट को गगनयान कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) में सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर इसका सफल परीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें| Loudspeaker controversy: फिर बिगड़े अकबरुद्दीन के बोल...औरंगजेब की कब्र पर चढ़ाए फूल
ISRO के वैज्ञानिकों के मुताबिक-