ISRO XPoSat Mission: नए साल पर एक बार फिर इसरो इतिहास रचने की तैयारी कर रहा है. दरअसल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 1 जनवरी को पहला एक्स-रे पोलरिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) लॉन्च करने जा रहा है.
इसके जरिए ब्लैक होल जैसी खगोलीय रचनाओं के रहस्यों का पता लगाया जाएगा. ये सैटेलाइट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से सुबह 9.10 बजे पीएसएलवी सी-58 के जरिए किया जाएगा. दरअसल गगनयान परीक्षण मिशन यानी डी1 मिशन की सफलता के बाद ये प्रक्षेपण किया जा रहा है.
Aditya L1: इसरो ने दिया सूर्य मिशन को लेकर बड़ा अपडेट, 6 जनवरी को पहुंचेगा आदित्य L1