गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) बीजेपी (BJP) के आगे न सिर्फ कांग्रेस (Congress) ताश के पत्तों की तरह ढह गई, बल्कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अरमानों को भी पलीता लग गया. आलम ये है कि खंभालिया विधानसभा सीट (Khambhalia Seat) से चुनाव लड़ रहे आप के सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को बीजेपी प्रत्याशी के हाथों 16,520 वोटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बीजेपी उम्मीदवार अय्यर मुलुभाई हरदासभाई बेरा (Ayer Mulubhai Hardasbhai Bera) को जहां 55,881 वोट मिले, तो वहीं गढ़वी सिर्फ 39,361 वोट ही हासिल कर पाए.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: AAP को राष्ट्रीय दल बनाने के लिए गुजरात की जनता का धन्यवाद- संजय सिंह
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन वो दहाई अंकों में भी पहुंचती दिखाई नहीं दे रही है.