इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain Arrested) को इतवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. GST इंटेलीजेंस ने ये गिरफ्तारी टैक्स चोरी के आरोप में CGST एक्ट की धारा 69 के तहत की है. खबरों के मुताबिक, अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश, 275 किलो सोना-चांदी के आलावा कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. रविवार को भी कारोबारी के कन्नौज स्थित पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की गई.
जिसमें मकान की दीवारों, फर्श, सीलिंग और तहखाने से 110 करोड़ कैश, 250 किलो चांदी और 25 किलो सोना मिला. जिसके बाद उन्हें कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. पीयूष जैन के दोनों बेटे भी फिलहाल हिरासत में हैं. हालांकि, अभी इत्र कारोबारी के घर पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. इंटेलिजेंस को शक है कि पीयूष जैन के घर में अभी और कैश और सोना-चांदी छिपा हो सकता है.
बता दें कि, गुरुवार को डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था. इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) से ठीक पहले इनकम टैक्स की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी (IT raid) कर रही है.