karnataka assembly election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स विभाग (income tax department raid) एक्टिव हो गया है. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक IT विभाग ने पूर्व कांग्रेस मंत्री गंगाधर गौड़ा (Former Congress Minister Gangadhar Gowda) के 2 आवासीय परिसरों और दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में एक शैक्षणिक संस्थान पर छापेमारी की है. हालांकि छापेमारी क्या हाथ लगा इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं सोमवार को आयकर विभाग ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एक जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी के परिसरों पर को छापेमारी की. खबर है कि चेन्नई समेत तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं.